जब जवानी में बहक गए थे इन फेमस अभिनेत्रियों के कदम, बिना शादी के ही बन गईं मां, यहां देखें लिस्ट
नीना गुप्ता – इस लिस्ट का पहला नाम उस दिग्गज एक्ट्रेस का है, जो 80 के दशक से अभी तक लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नीना गुप्ता की. जिन्होंने ना सिर्फ पर्दे पर पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल किया बल्कि पर्सनल लाइफ में भी वो काफी संघर्षों से गुजरी.
दरअसल नीना गुप्ता बाली उम्र में ही वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज़ क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से दिल लगा बैठी थीं. दोनों का प्यार हुआ, इकरार हुआ और फिर ये कपल लिवइन में रहने लगा. लेकिन इनकी बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. लेकिन इस दौरान नीना विवियन के बच्चे की मां बन गई थीं. जिसका नाम मसाबा गुप्ता हैं.
कल्कि कोचलिन – ‘देव डी’ फेम एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी हिंदी सिनेमा का फेमस नाम है. कल्कि की पहली शादी पॉपुलर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से हुई थी. लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया. फिर कल्कि की लाइफ में एक इजराइली मूल के पेंटर गाइ हर्शबर्ग आए औऱ दोनों लिवइन में रहने लगे. अब दोनों बिना शादी किए ही दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.
माही गिल – सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी एक्ट्रेस माही गिल भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस पिछले काफी सालों से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रहती हैं. दोनों एक बच्चे के पेरेंट्स भी हैं.
सारिका हसन – इस लिस्ट में 80 के दशक की अभिनेत्री सारिका हसन भी शामिल है. जिनको साउथ के सुपरस्टार से प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों लिवइन में रहने लगे और इस दौरान एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी बनीं. हालांकि इसके बाद कपल ने शादी रचा ली. फिर वो एक और बेटी के पेरेंट्स बने. लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है.
एमी जैक्सन – एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने भी अभी तक अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जॉर्ज पनायिओतो से शादी नहीं की है. बिना शादी किए ही एमी जॉर्ज के बच्चे की मां बन चुकी हैं.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जो कुछ वक्त पहले ही अपने बॉयफ्रेंड के बेटे की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने एक प्यारा से बेटे का जन्म दिया था.