Hit and Run Case: बिहार के नालंदा में ट्रक चालकों का हंगामा, हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़क जाम, देखें तस्वीरें
हिट एंड रन कानून में बदलाव के बाद ट्रक चालकों का प्रदर्शन जारी है. नालंदा में शुक्रवार (12 जनवरी) को ट्रक चालकों ने सुबह-सुबह बख्तियारपुर-रजौली मुख्य मार्ग के दीपनगर थाना अंतर्गत देवीसराय चौक को जाम कर दिया.
चालकों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की. सड़क जाम के चलते गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ट्रक चालक अन्य गाड़ियों को भी जबरन बंद कराने लगे. बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड से बस नहीं चलने से लोग परेशान रहे. हंगामा के चलते बस स्टैंड में सुबह सन्नाटा पसरा रहा.
सबसे बड़ी बात है कि इस जाम से सबसे ज्यादा परेशानी उन शिक्षकों को हुई जो बिहार शरीफ से अन्य प्रखंडों में जाते सुबह-सुबह जाते हैं. देवीसराय चौक जाम होने के कारण हिलसा, बख्तियारपुर और नवादा की ओर जाने वाले शिक्षक भी परेशान हो गए.
ट्रक चालकों की मनमानी और जाम की सूचना मिलने के बाद देवीसराय चौक पर पहुंचे भारी संख्या में पुलिस बल तो ट्रक चालक फरार हो गए.
पुलिस के पहुंचने के बाद जाम से लोगों को राहत मिली. हालांकि सवारी गाड़ी नहीं चलने से लोग परेशान रहे. आम लोग अपनी गाड़ी से एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे.
ट्रक चालकों की मांग है कि इस कानून को सरकार वापस ले फिर चालक हड़ताल से अपने काम पर लौटेंगे. यदि यह कानून वापस नहीं लिया जाएगा तो आंदोलन जारी रहेगा.