मनी प्लांट नहीं बढ़ रहा है तो ये काम करें... जल्द ही हरा-भरा हो जाएगा पौधा
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो आसानी से बढ़ता है और घर के अंदर सजावट के लिए भी बहुत अच्छा होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मनी प्लांट बढ़ना बंद कर देता है.
मनी प्लांट को अच्छी रोशनी की आवश्यकता होती है. अगर इसे पर्याप्त रोशनी नहीं मिलती है, तो यह बढ़ना बंद कर देगा. इसे ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. इससे इसके जड़ों में सड़न हो सकती है और पौधा मर सकता है.
मनी प्लांट को नियमित रूप से खाद देने की आवश्यकता होती है. इससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं और यह स्वस्थ और हरा-भरा रहता है.
पौधे को अच्छी रोशनी वाली जगह पर रखें. इसे सीधे सूर्य की रोशनी से बचाएं. इसे हफ्ते में एक बार पानी दें. ध्यान रखें कि मिट्टी सूख जाए, उसके बाद ही पानी दें.
ध्यान रखें कि पौधे को हर महीने खाद दें. आप बाजार से मनी प्लांट के लिए विशेष खाद खरीद सकते हैं.
पौधे को समय-समय पर ट्रिम करें. इससे नए पत्तों और शाखाओं की वृद्धि को प्रोत्साहित किया जाएगा. पौधे को समय-समय पर नए गमले में लगाएं. इससे पौधे को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी.