लॉन्च हुई महिंद्रा XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक कार, यहां कर सकते हैं दीदार
महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी को अपडेट कर दिया है, जो फीचर्स के साथ इंटीरियर में भी बदलाव है, जो जरुरी भी है. क्योंकि इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन ज्यादा है. हालांकि बैटरी पैक या रेंज के साथ चीजें समान रहती हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी को ताज़ा कर दिया गया है.
अब इस इलेक्ट्रिक XUV में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बटन भी नए हैं. इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील को भी नए लुक में पेश किया गया है. महिंद्रा ने 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ नए एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार सिस्टम की भी पेशकश की है.
बाकी फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, रियर USB पोर्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले प्लस OTA अपडेट/एलेक्सा इंटीग्रेशन भी शामिल है.
अब एक्सयूवी400 के केबिन में तांबे के एक्सेंट्स के साथ, नई अपहोल्स्ट्री है. एक्सयूवी400 प्रो रेंज की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जिसमें तीन नए वेरिएंट हैं. जो ईसी प्रो (34.5 kWh बैटरी, 3.3 kW एसी चार्जर), ईएल प्रो (34.5 kWh बैटरी, 7.2 kW एसी चार्जर), और ईएल प्रो (39.4 kWh बैटरी, 7.2 kW AC चार्जर) हैं.
नई XUV400 की रेंज की बात करें तो, सिंगल चार्ज पर इसकी ड्राइविंग रेंज 375 किमी और 456 किमी होगी. इसमें फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है, जो 150hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.