Photos: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा होने वाले हैं मालामाल, जानें कैसे होने वाला करोड़ों का फायदा
भारत के लिए मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. नीरज ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. जबकि मनु ने शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. मनु और नीरज को इसका फायदा भी मिला है.
मनु भाकर ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में एक मेडल जीता था. वहीं दूसरा मेडल मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता. इसमें भारत की ओर से सरबजोत सिंह ने भी हिस्सा लिया था.
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक खबर के मुताबिक मनु भाकर की ब्रांड एंडोर्समेंट फीस काफी बढ़ गई है. मनु पहले एक साल के लिए एक ब्रांड से करीब 25 लाख रुपए चार्ज करती थीं. लेकिन वे अब करीब 1.5 करोड़ रुपए चार्ज करेंगी.
मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की वैल्यू में भी भारी उछाल आया है. उनकी कमाई भी बढ़ने वाली है. नीरज पहले एक साल के लिए एक ब्रांड से करीब 3 करोड़ रुपए चार्ज करते थे. लेकिन वे अब 4 से 4.5 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे.
नीरज पहले से ही कुछ ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीतने का भी फायदा हुआ है.
इस लिस्ट में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट भी हैं. उन्होंने एक भी मेडल नहीं जीता है. फिर भी उनकी वैल्यू बढ़ गई है. विनेश पहले 25 लाख रुपए चार्ज करती थीं. अब 75 लाख से 1 करोड़ रुपए तक चार्ज करेंगी.