बचपन में सिर से उठा पिता का साया, वड़ा पाव खाकर गुजारे दिन, आज करोड़ों की मालकिन हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, इतनी है नेटवर्थ
टीवी इंडस्ट्री की देवोलीना भट्टाचार्जी पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 22 अगस्त को एक्ट्रेस अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. प्रोफेशनल लाइफ में देवोलीना ने कई हिट शोज में काम किया है, वहीं एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.
आज हम आपको देवोलीना भट्टाचार्य की लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू करवाते हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब टीवी पर डेब्यू नहीं किया था, उससे पहले वो ज्वैलरी डिजाइनिंग किया करती थीं. देवोलीना ने टीवी पर आगाज 'डांस इंडिया डांस 2' से किया.
एक्ट्रेस ने उसके बाद 'संवारे सबके सपने प्रीतो' में बानी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें गोपी बहू की भूमिका निभाकर मिली. 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी' बहू बनकर एक्ट्रेस घर-घर में पॉपुलर हो गई.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतना फेम पाने से पहले एक्ट्रेस ने काफी स्ट्रगल का सामना किया है. 22 अगस्त 1985 के दिन जन्मीं देवोलीना भट्टाचार्जी बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीस्ट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सपनों को उड़ान देने के लिए मुंबई का सफर तय किया. लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए देवोलीना ने काफी स्ट्रगल किया.
देवोलीना बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी, उनके सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था और मां स्राइजोफेनिया की शिकार थी. उन दिनों में एक्ट्रेस ने वड़ा पाव खाकर भी अपने दिन बिताये है.
लेकिन देवोलीना ने हार नहीं मानी और खूब स्ट्रगल करने के बाद आज एक्ट्रेस इस मुकाम पर हैं कि मुंबई में वह करोड़ों की मालकिन हैं. अब वह काफी लैविश लाइफ जीती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवोलीना भट्टाचार्जी की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपए के आसपास है यानी 41 मिलियन है.