PKL Auction: नीलामी में कौन बिका सबसे महंगा, इन 10 खिलाड़ियों की कीमत उड़ा देगी होश
प्रो कबड्डी सीजन 12 के ऑक्शन में पहले दिन टीमों ने करोड़ों लुटाए. इस दौरान नवीन कुमार, मोहम्मदरजा शादलू, अर्जुन देशवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी करोड़ों रुपये में बिके. इस सीजन की शुरुआत अक्टूबर में होगी.
इस सीजन में ऑक्शन के पहले दिन के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी ऑलराउंडर मोहम्मदरजा शादलू रहे. शादलू को गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं युवा रेडर देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने 2.205 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
रेडर आशु मलिक को दबंग दिल्ली ने 1.9 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि ऑलराउंडर अंकित जागलान को पटना पाइरेट्स ने एफबीएम का इस्तेमाल कर 1.573 करोड़ रुपए में रिटेन किया.
तीन सीजन तक जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने के बाद अर्जुन देशवाल अब दूसरी टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे. उन्हें तमिल थलाइवाज ने 1.405 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं नवीन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रेडर नवीन कुमार को हरयाणा स्टीलर्स ने 1.2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.
डिफेंडर योगेश दहिया जिन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें इस सीजन के लिए बेंगलुरु बुल्स ने 1.125 करोड़ रुपए में खरीदा. यूपी योद्धाज ने रेडर गुमान सिंह को 1.073 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
रेडर सचिन तंवर भी इस सीजन में करोड़पति बने. उन्हें पुणेरी पलटन ने 1.058 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं नितिन कुमार को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1.002 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है.