Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt: गौरी स्प्रैट से अचानक मिलने के बाद इतना बदल गए आमिर, अब नहीं किसी और पार्टनर की जरूरत
आमिर खान के गौरी खान के साथ अचानक रिश्ते ने उन्हें अब किसी और पार्टनर से दिल हटा दिया है. एक्टर को फिलहाल कोई और नहीं चाहिए.
एक्टर की नई गर्लफ्रेंड के बारे में पता चलने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. आमिर खान इससे पहले दो पत्नियों किरण राव और रीना दत्ता से अलग होकर अब गौरी के साथ फिर से प्यार मिलने पर खुश हैं.
राज शमानी से एक पॉडकास्ट में बात करते हुए एक्टर ने कुबूल किया है कि उनकी जिंदगी गौरी स्प्रैट के आने के बाद बिल्कुल बदल गई है.
आमिर ने बताया किरण राव से तलाक के वक्त उनकी उम्र वैसे ही पहले बढ़ गई थी जिसके बाद उनकी जिंदगी में किसी और का आना मुमकिन नहीं था.
एक्टर ने उस वक्त अपनी थेरेपी शुरू कर दी थी क्योंकि एक्टर को लगा कि पहले उन्हें अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए जिसके बाद उन्होंने अपना ख्याल रखना शुरू कर दिया था.
आमिर ने कहा उनकी पहली दोनों पत्नियों से तलाक के बाद उन्हें लगा था कि अब उन्हें इतना प्यार और इज्जत देने वाला शायद ही कोई मिले लेकिन फिर अचानक उनकी मुलाकात गौरी से हुई.
गौरी स्प्रैट से रिश्ते को लेकर एक्टर ने कहा, 'मैं गौरी से मिला. उनसे जुड़ा और दोस्ती गहरी हो गई जिसके बाद हमने दोस्ती को प्यार में बदल दिया लेकिन गौरी से मिलने मुझे यकीन था कि उन्हें अब जिंदगी कोई पार्टनर नहीं चाहिए.'