In Pics: जब खुद को केएल राहुल ने 14 दिनों तक कमरे में किया था बंद, जानिए LSG के कप्तान का बेहद दिलचस्प किस्सा
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने IPL 2023 का पहला अर्धशतक लगाया. राहुल ने 56 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी. क्या आप जानते हैं कि केएल राहुल पर एक ऐसा भी वक़्त आया था, जब उन्होंने खुद को 14 दिनों तक कमरे में बंद कर लिया था. तो आइए जानते हैं क्या है लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से जुड़ा ये किस्सा.
11 जनवरी, 2019 को बीसीसीआई ने केएल राहुल को बैन कर दिया था. दरअसल, राहुल और हार्दिक पांड्या शो ‘कॉफी विद करण’ में गए थे और दोनों के कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. इस घटना के बाद राहुल और हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया दौरे वापस बुला लिया गया था और बैन कर टीम से बाहर कर दिया था. बीसीसीआई के बैन के राहुल और उनके घर वाले बुरी तरह से डर गए थे.
राहुल इस घटना के बाद बिल्कुल टूट गए थे. राहुल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बैन लगने के बाद वो करीब दो हफ्तों तक अपने कमरे में ही बंद रहे थे. वो बाहर निकलने से डरने लगे थे. इसके अलावा उनके माता पिता को भी दुनिया का डर सताने लगा था कि लोग राहुल और उनके बारे में क्या-क्या सोचेंगे.
इसके बाद 24 जनवरी, 2019 को बीसीसीआई ने केएल राहुल से बैन हटा दिया. बैन हटने के बाद वो इंडिया-ए का हिस्सा बने और अगले महीने यानी 24 फरवरी को सीनियर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए.
इसी साल केएल राहुल वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बने. विश्व कप के 9 मैचों में 45.12 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 361 रन बनाए. इसमें राहुल के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला.
राहुल अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा वो आईपीएल में कुल 114 मैच खेल चुके हैं.