Photos: तेज गेंदबाज बनना चाहते थे KKR के नारायण जगदीसन, जानिए किसकी सलाह पर बने विकेटकीपर बल्लेबाज
नारायण जगदीसन आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. इससे पहले वह 2020 से लेकर 2022 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल रहे. नारायण जगदीसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2020 में डेब्यू किया था.
आईपीएल 2022 में नारायण जगदीसन को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. बीते सीजन उन्होंने सीएसके लिए सिर्फ 2 मैच खेले. जिनमें 40 रन बनाए. इसके बाद सीएसके ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. उन्होंने सीएसके के लिए कुल 8 मैच खेले थे.
इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में नारायण जगदीसन को खरीदने क लिए कोलाकाता नाइ राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक जंग हुई. सीएसके ने 85 लाख की बोली तक जगदीसन का पीछा किया. लेकिन बाद में कोलकाता ने उन्हें 90 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया.
नारायण जगदीसन क्रिकेट के शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन बाद बाद में उनकी बैटिंग ओर विकेटकीपिंग क्षमता को देखते हुए उनके पिता और कोच ने उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज बनने की सलाह दी.
नारायण जगदीशन आईपीएल में खेलने के अलावा घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह तमिलनाडु अंडर-14, तमिलनाडु अंडर-19, तमिलनाडु अंडर-22, तमिनलाडु अंडर-23 और तमिलनाडु अंडर 25 के लिए खेल चुके हैं.
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से उन्हें अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला है. उन्होंने 16वें सीजन में सिर्फ एक मुकाबला खेला है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मैच में नारायण जगदीसन ने 21 गेंद पर 36 रन बनाए थे.