Most Dot Balls in IPL 2025: एक-एक रन को तरसे बल्लेबाज, देखें सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले Top 5 गेंदबाज
IPL 2025 का आयोजन जारी है. टी20 प्रारूप में खेली जाने वाली ये लीग बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबाज यहां पहली गेंद से प्रहार करता है, इसलिए गेंदबाजों के सामने कई चुनौतियां होती हैं. लेकिन IPL 2025 में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने प्रभावित किया है. गेंदबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया है.
राजस्थान तो लगातार 3 मैच जीतते जीतते हारी, क्योंकि सामने वाली टीम के गेंदबाजों ने लगातार डॉट गेंदें डालकर दबाद बढ़ा दिया था. चलिए आपको बताते हैं इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डालने वाले टॉप 5 गेंदबाज कौन हैं. (44 मैचों के बाद के आंकड़े)
5: प्रसिद्ध कृष्णा (GT): गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 मैचों में 31 ओवर डाले हैं और 226 रन दिए हैं. कृष्णा ने 85 डॉट गेंदें अभी तक डाली हैं.
4: जोफ्रा आर्चर (RR): इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं, उन्होंने 9 मैचों में अभी तक 87 गेंदें डॉट डाली हैं.
3: जोश हेजलवुड (RCB): राजस्थान के सामने पिछले मैच में उन्होंने 19वां ओवर डाला और सिर्फ 1 रन दिया. हेजलवुड ने इस सीजन अभी तक 9 मैचों में 32.5 ओवर डाले हैं, जिनमें 93 गेंदें डॉट डाली हैं.
2: खलील अहमद (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस सीजन 93 गेंदें डॉट डाली हैं. 9 मैचों में उन्होंने कुल 32 ओवर डाले हैं, जिसमें 288 रन खर्चे हैं.
1: मोहम्मद सिराज (GT): पिछले साल आरसीबी के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज इस साल गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक खेले 8 मैचों में 32 ओवर डाले हैं, जिनमें 93 डॉट गेंदें डाली हैं.