KKR VS PBKS: मैच रद्द होने के बाद भी पॉइंट्स टेबल में मुंबई से कैसे आगे निकली पंजाब? प्लेऑफ में जाने का बना चांस
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिला. इस एक अंक से पंजाब ने मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ टॉप-4 में जगह बना ली है.
इस मैच से पहले मुंबई और पंजाब दोनों टीमों के 10-10 प्वाइंट्स थे. लेकिन मुंबई का नेट रनरेट बेहतर होने की वजह से वह पंजाब से आगे चौथे स्थान पर थी. वहीं पंजाब पांचवें स्थान पर थी.
मैच रद्द होने की वजह से पंजाब को एक पॉइंट मिला, जिसकी वजह से उनके 11 अंक हो गए. अब मुंबई की जगह पंजाब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है. पंजाब ने कुल 9 मैच खेले हैं. जिसमें से 5 जीते हैं और तीन हारे हैं, जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया है.
पंजाब ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर कुल 201 रन बनाए थे. पंजाब की तरफ से प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार पारी खेली.
प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं प्रियांश ने 35 गेंदों में 69 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए, जिसकी वजह से पंजाब बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई.
कोलकाता की टीम 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. एक ओवर खत्म होने के बाद बिना कोई विकेट गिरे टीम ने सात रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश फिर रुकी ही नहीं, जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया.