IPL 2022: इस सीजन जोस बटलर लगा रहे हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप-5 में ये खिलाड़ी शामिल
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. बटलर अब तक टूर्नामेंट में 36 छक्के जड़ चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन हैं. वह अब तक 10 मैचों में 23 छक्के जड़ चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
कोलकाता नाइट राइडर्स आंद्रे रसेल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इन्होंने 10 मैचों में 22 छक्के लगाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस सीजन अब तक 20 से ज्यादा छक्के जड़ने वालों में राजस्थान के एक और खिलाड़ी का नाम आता है. संजू सैमसन अब तक 21 छक्के लगा चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी इस सीजन में अब तक 20 छक्के जमा चुके हैं. वह सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)