IPL 2022: इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पहले नंबर पर हैं पैट कमिंस, टॉप-5 में शामिल हैं ये खिलाड़ी
IPL 2022 में पैट कमिंस सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इन्होंने चार मैचों की चार पारियों में 22 गेंद खेलकर 63 रन बनाए हैं. यानी इनका स्ट्राइक रेट 286.36 का रहा है. मुंबई के खिलाफ एक मैच में इन्होंने महज 14 गेंद पर फिफ्टी जड़ डाली थी. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
IPL के इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के शशांक सिंह हैं. शशांक ने इस सीजन 20 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 200 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान यहां तीसरे नंबर पर हैं. इन्होंने इस सीजन के 10 मैचों की 6 पारियों में 37 गेंद पर 71 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 191.89 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. इन्होंने इस सीजन में 129 गेंदों का सामना करते हुए 244 रन जड़े हैं. इनका स्ट्राइक रेट 189.14 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस लिस्ट के टॉप-5 में पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन भी मौजूद है. लिविंगस्टोन ने 10 मैचों में 157 गेंदों का सामना करते हुए 293 रन बनाए हैं. लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 186.62 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)