IPL 2023: आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर अर्धशतक बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट
आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है. आईपीएल के हर एक सीजन में बहुत सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने टूटते हैं. आमतौर पर आईपीएल को ताबड़तोड़ रन बनाने वाला टूर्नामेंट माना जाता है. आईपीएल इतिहास में अभी तक दुनियाभर के कई धांसू बल्लेबाजों ने काफी बार तेज शतक और अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में अब तक सबसे धीमा अर्धशतक किसने लगाया है. अगर नहीं जानते तो आइये हम आपको बताते हैं. (इमेज क्रेडिट - ट्विटर, आईपीएल, बीसीसीआई)
इस लिस्ट में पहला नाम जेपी डुमिनी का है. जेपी ने 2009 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में अर्धशतक लगाया था, जो आईपीएल हिस्ट्री में अब तक की सबसे स्लो हाफ सेंचुरी है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पार्थिव पटेल हैं. पार्थिव पटेल ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा का नाम आता है. रॉबिन ने आईपीएल 2012 में दिल्ली के खिलाफ 52 गेंदों का सामना करने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली थी.
इस लिस्ट में चौथा नाम न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुल्लम का है. उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 52 गेंदों का सामने करने के बाद अर्धशतक लगाया था.
इस लिस्ट में पांचवा नाम ऑस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का है. हेडन ने 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी.