In Photos: जब मोहम्मद सिराज ने IPL मैच में फेंक दी थीं दो बीमर्स, ट्रोलर्स ने इस बात को लेकर किया था ट्रोल
Mohammed Siraj Story: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज मौजूदा वक़्त में वनडे के नंबर वन गेंदबाज़ हैं. सिराज ने बड़े संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया. सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हैं.
सिराज ने आरसीबी के पोडकास्ट पर करते हुए अपने संघर्ष की कहानी बताई, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे ट्रोलर्स ने बुरी तरह से उनकी आलोचना की थी. आलोचकों ने उन्हें कहे दिया था कि क्रिकेट छोड़ दो और बाप के साथ ऑटो चलाओ.
मोहम्मद सिराज ने दिवंगत पिता ऑटो चलाते थे. सिराज ने पोडकास्ट में बात करते हुए कहा, “जब 2018 में आरसीबी और केकेआर का मैच था, मैंने दो बीमर्स डाल दी थीं, तब लोगों ने कहा था कि बस तू क्रिकेट छोड़ दे, जा तेरे बाप के साथ ऑटो चला जाके.”
सिराज ने आगे कहा, “लोग आपके संघर्ष को नहीं देखते हैं. जब मैं इंडिया में सिलेक्ट हुआ था, तब माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) ने यही बोला था कि कभी लोगों की बातों में नहीं आना. तुम आज अच्छा करोगे, ये दुनिया तुम्हारे साथ रहेगी और जब तुम खराब करोगे तो यह दुनिया तुझे खराब कहेगी.”
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने उस वक़्त मेरी आलोचना करते थे, आज वही मुझे बेस्ट बॉलर कहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे किसी की राय नहीं चाहिए. तब भी वही सिराज था और अभी भी वही सिराज है.
वहीं सिराज के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 18 टेस्ट, 22 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 47, वनडे में 41 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 विकेट चटकाए हैं.