PHOTOS: दादा बनाना चाहते थे पहलवान, बन गया क्रिकेटर, अब गुजरात टाइटंस के लिए निभा रहा है फिनिशर का किरदार
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया अब तक आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. राहुल हरियाणा के सिही गांव से आते हैं. उनके गांव में अधिक्तर बच्चे हॉकी और पहलवानी करते हैं. लेकिन तेवतिया बचपन से क्रिकेट को पसंद करते थे.
विजय यादव ने तेवतिया के बारे में कहा था, “वो अच्छी लेग स्पिन डालता था. हरियाणा के पास पहले से ही अमित मिश्रा और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर्स मौजूद थे. ऐसे में तेवतिया के आगे जाने की राह मुश्किल थी. लेकिन उनकी बैटिंग में नेचुरल अबिलिटी थी. मैंने उससे कहा कि बैटिंग उसे बाकी स्पिनर्स से अलग करती है. इसके पास शॉट्स लगाने की पावर है. उसे ये समझाने में कुछ वक़्त लगा.”
राहुल ने इस बात को समझा और 2013-14 में हरियाणा के लिए रणजी में डेब्यू किया. 2014 में तेवतिया ने आईपीएल में भी डेब्यू किया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया. फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 10 लाख रुपये की कीमत देकर खरीदा था.
राहुल के पिता ने बताया, “कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मैच में उसने 90 रनों की पारी खेली थी. तब राहुल द्रविड़ ने उनके टैलेंट को पहचाना और उन्होंने कहा कि इसे राजस्थान की टीम में शामिल करूंगा. ऐसे ये आईपीएल में राजस्थान की ओर से खेला. दो साल राजस्थान के लिए खेलने के बाद तेवतिया 2016 में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं रहे थे.
इसके बाद 2017 में उन्हें पंजाब किंग्स ने 25 लाख रुपये की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इस तरह से उनके आईपीएल का सफर बढ़ता गया. इसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेले.
अंत में 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया. राहुल गुजरात के लिए शानदार फिनिशर साबित हुए. 2022 में उन्होंने टीम के लिए कई शानदार फिनिशिंग पारियां खेलीं. 2023 में भी उनकी ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.