Murali Vijay Birthday: जब क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में मुरली विजय का चला था बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ मचाई थी तबाही
भारत साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. जहां पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज खेली गई थी. साथ ही एक टी20 मैच भी खेला गया था. इस दौरान टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मुरली विजय ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मैच में 119 रन बना डाले थे. यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था.
भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. इस दौरान विजय पहली पारी में सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद भारत पहली पारी में 295 रन ऑलआउट हो गई. वहीं इंग्लैंड ने फर्स्ट इनिंग में 319 रन बनाकर 24 रनों की लीड हासिल कर ली थी.
इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी में विजय ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों और फील्डर्स को थका दिया. इस पारी में विजय ने सिर्फ 38.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
विजय ने इस पारी में कुल 247 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 95 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वह भले ही शतक से पांच रनों से चूक गए. लेकिन उनकी इस पारी की वजह से भारत एक मजबूत स्थिति में पहुंच गया.
विजय की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 319 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे इंग्लैंड हासिल नहीं कर पाई. वह सिर्फ 223 रनों पर ऑलआउट हो गए. इस तरह भारत ने यह मैच 95 रनों से जीत लिया.
विजय का जन्म 1 अप्रैल 1984 को हुआ था. विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 3982, वनडे में 339 और टी20 इंटरनेशनल में 169 रन बनाए हैं.