IPL 2025: मनीष पांडे का नाम इतिहास के पन्नों में हो गया दर्ज, धोनी-कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हो गए शामिल
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया. इस दौरान केकेआर के बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया.
‘टाइम्स नाउ’ की खबर के मुताबिक मनीष आईपीएल के सभी सीजन में खेलने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए. इससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है. जिसमें एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है.
मनीष को पहले प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. लेकिन केकेआर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया गया.
केकेआर ने जब सातवें ओवर में पांच विकेट गंवा दिया. तब टीम ने मनीष को बल्लेबाजी के लिए भेजा. हालांकि मनीष कुछ खास नहीं कर सके. वह सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए.
मनीष ने 2008 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इसके बाद 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हुए मनीष आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे.
मनीष ने आईपीएल में कुल 172 मैच खेलकर 3869 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है. मनीष आईपीएल 2014 की ट्रॉफी जीत चुके हैं. वह उस साल जीतने वाली केकेआर टीम का हिस्सा थे.