Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में हर सात पारी के बाद आया विराट का शतक, इस मामले में ये हैं टॉप-5 शतकवीर
विराट कोहली ने हाल ही में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ा है. पूरे 1020 दिन बाद यह शतक आया है. इतने दिनों की गैप के बावजूद विराट 'इनिंग्स प्रति शतक' अनुपात में सबसे आगे हैं. यानी उन्हें प्रति शतक बनाने में सबसे कम पारियां लगी हैं. विराट ने हर 7.3 पारी के बाद एक शतक जड़ा है. विराट के नाम 522 पारियों में 71 शतक दर्ज हैं. वह टेस्ट में 27, वनडे में 43 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर 'इनिंग्स प्रति शतक' अनुपात में विराट से पीछे हैं. सचिन के लिए यह अनुपात 7.8 है. यानी सचिन ने हर 7.8 पारियों के बाद एक शतक जड़ा है. सचिन के नाम 782 पारियों में 100 शतक दर्ज हैं. वह टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जड़ चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. अमला का 'इनिंग्स प्रति शतक' अनुपात 7.9 है. अमला ने 437 पारियों में कुल 55 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. अमला ने टेस्ट में 28 और वनडे में 27 शतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ का 'इनिंग्स प्रति शतक' अनुपात 8 है. इन्होंने हर 8 पारियों में एक शतक जड़ा है. स्मिथ ने 319 पारियों में 39 शतक लगाए हैं. इनमें 28 टेस्ट और 11 वनडे शतक शामिल हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन भी इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. हेडन का 'इनिंग्स प्रति शतक' अनुपात 8.7 है. इन्होंने हर 8.7 पारियों के बाद शतक बनाया है. हेडन ने कुल 338 पारियां खेली हैं और इनमें उन्होंने 40 शतक बनाए हैं. हेडन ने टेस्ट में 30 और वनडे में 10 शतक जड़े हैं.