Photos: भारत के खिलाफ खूब चला है आरोन फिंच का बल्ला, ऐसा रहा है इस दिग्गज का वनडे करियर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने अपने करियर में 145 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 39.1 की औसत से 5401 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में एरॉन फिंच ने 17 शतक के अलावा 30 बार पचास का आंकड़ा पार किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
गौरतलब है कि साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर के फंसने के बाद एरॉन फिंच को टीम की कमान सौंपी गई थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि आगामी 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला तीसरा एकदिवसीय मुकाबला उनके क्रिकेट करियर का आखिरी वनडे मैच होगा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, एरॉन फिंच के वनडे करियर की बात करें तो वह इस फॉर्मेट में अब तक 17 शतक लगा चुके हैं. इस तरह वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत के खिलाफ एरॉन फिंच का बल्ला खूब बोला है. टीम इंडिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 32 मैचों में 48.66 की औसत से 1460 रन बनाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 30 मैच की 29 पारियों में 48.35 की औसत से 1354 जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच की 13 पारियों में 49.16 की औसत से 590 रन बनाए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)