Trent Boult ने Kapil Dev और जहीर खान को पछाड़ा, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले बने चौथे गेंदबाज
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ट्रेंट बोल्ट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही बोल्ट ने सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में भारत के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है.
बोल्ट ने 75 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए हैं. वे सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में कई गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं.
बोल्ट ने सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है. कपिल देव ने 83 मैचों में 300 विकेट लिए थे. जहीर खान इस मामले में कपिल से भी पीछे हैं. जहीर ने 89 मैचों में 300 विकेट लिए थे.
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. उनसे पहले टिम साउदी, डेनियल विटोरी और सर रिचर्ड हेडली यह कमाल कर चुके हैं.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ड के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 75 टेस्ट मैचों में 300 विकेट ले लिए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 93 वनडे मैचों में 169 विकेट लिए हैं.
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज दूसरे मैच की पहली पारी में 5 विकेट झटके हैं.
बोल्ट की खतरनाक गेंदबाजी की बदलौत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहली पारी में महज 126 रनों पर ऑल आउट कर दिया.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने 521 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. टीम के लिए टॉम लाथम ने शानदार बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाया था.