Rising Star: न्यूजीलैंड को मिला नया सितारा, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में है चौंकाने वाला रन औसत
डेवोन कॉनवे ने नवंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. महज एक साल के अंदर इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में दमदार औसत से रन बनाए हैं.
कॉनवे के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत नवंबर 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले से हुई. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 29 गेंद पर ताबड़तोड़ 41 रन की पारी खेली थी.
डेवोन कॉनवे ने अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 50.16 की औसत से 602 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 139.35 का रहा है. टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 99 रन हैं.
डेवोन कॉनवे का वनडे मैचों में डेब्यू पिछले साल हुआ. ये अब तक तीन वनडे मैचों में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे. इनमें उन्होंने 75 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इन तीन मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है.
कॉनवे का टेस्ट डेब्यू 6 महीने पहले लॉर्ड्स में हुआ. अब तक इन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें 64.25 की औसत से कॉनवे के 514 रन दर्ज हैं. इन चार टेस्ट में वे 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत सर डॉन ब्रेडमैन का रहा है. उन्होंने 52 टेस्ट मैच में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं.
क्रिकेट खेल रहे मौजूदा क्रिकेटर्स में स्टीव स्मिथ का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत सबसे बेहतर है. उन्होंने 81 टेस्ट मैचों में 60.60 की औसत से रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर मार्नस लबुशाने भी एक्टिव क्रिकेटर्स में स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सबसे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज साबित हो रहे हैं. उन्होंने 22 मैचों में 58.67 की औसत से 2171 रन बनाए हैं.