'ड्रम सर्कल' में वसुंधरा के साथ कोहली एंड कंपनी
ABP News Bureau | 26 Sep 2017 02:07 AM (IST)
1
नए कोच अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियों में नई उर्जा लाने वाला बदलाव लाए जब टीम के सदस्यों ने जानी मानी अभिनेत्री-संगीतकार वसुंधरा दास के ग्रुप ‘ड्रमजैम’ के साथ टीम एकजुटता सत्र में हिस्सा लिया.
2
संभवत: भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टीम एकजुटता सत्र में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वरूण एरोन जैसे ‘ए’ टीम के खिलाड़ियों ने ‘जैम’ सत्र में हिस्सा लिया जहां इन सभी को वसुंधरा और उनके ग्रुप के साथ ड्रम बजाते देखा गया.
3
बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम के सदस्यों की वसुंधरा के साथ म्यूजिक सेशन का लुत्फ उठाने की तस्वीर जारी की. वसुंधरा हे राम और मानसून वेडिंग जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
4
भारतीय टीम के आज के सेशन को ‘ड्रम सर्कल’ नाम दिया गया