RECORD: वकार को पछाड़ अश्विन के नाम दर्ज हुआ नया कीर्तिमान
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 11:36 PM (IST)
1
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 250 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल कर मुकाबले में मजबूत स्थिती हासिल कर ली है.
2
न्यूज़ीलैंड की टीम को ऑल-आउट करने में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन के 6 विकेटों का अहम योगदान रहा जिसके साथ उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
3
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मुकाबलों में 20 बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में वो तीसरे स्थान पर रहे.
4
अश्विन ने 39 टेस्ट मुकाबलों में ये बड़ा कारनामा अपने नाम किया.
5
उनसे तेज़ सिर्फ सिडनी बर्न्स(25) और क्लेरी ग्रिमेट(37) ने ये कारनामा किया है.
6
अश्विन ने अपने इस कारनामा से पाकिस्तान के महान तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनिस(51) और इयान बोथम(54) को पीछे छोड़ा.