गंभीर के 'करियर पर चोट' तो नहीं
दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर की वापसी हुई. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिला लेकिन अंत दर्दनाक रहा.
टेस्ट टीम में गंभीर को दो सलामी बल्लेबाजों के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली. लेकिन तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वो खुद चोटिल हो गए. भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है, लेकिन उससे पहले शिखर धवन और के एल राहुल फिट हो जाएंगे. ऐसे में गौतम की टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है.
गंभीर के पास तीसरे टेस्ट में खुद को साबित करने का मौका था लेकिन पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में 6 रन बनाने के बाद गमभीर पवेलियन लौट गए हैं.
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में फील्डिंग के दौरान भी उनके कंधे में चोट लगी थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी करने का मन बनाया दूसरी पारी में अपने छठे रन के दौरान डाइव लगा बैठे और एक बार फिर अपने कंधे को चोटिल कर बैठे.
गंभीर अपना हाथ भी नहीं हिला पा रहे थे. ऐसे में देखना होगा कि मेडिकल रिपोर्ट क्या कहती है. अगर गंभीर बुरी तरह चोटिल होते हैं तो उनके करियर पर भी ग्रहण लग सकता है.