IND VS ENG: 148 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने रचा नया कीर्तिमान
भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है. इस शतक के साथ पंत-गिल की जोड़ी ने वो कारनामा कर दिया, जो 148 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.
कप्तान गिल ने 227 गेंदों में 147 रनों की पारी खेली. गिल ने इस पारी के दौरान 19 चौके और एक छक्का लगाया. गिल का ये टेस्ट करियर का छठा शतक था. वहीं कप्तान के तौर पर ये उनका पहला शतक था.
गिल ने इस शतक के साथ विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था. गिल टेस्ट में कप्तानी डेब्यू पर शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए. गिल ने ये कारनामा 25 साल और 285 दिन की उम्र में किया. वहीं कोहली ने 26 साल और 34 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड बनाया था.
वहीं उपकप्तान पंत ने 178 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. पंत का ये टेस्ट करियर का सातवां शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा.
पंत इस शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक लगाए थे.
पंत और गिल दोनों ने शतक के साथ एक नया कीर्तिमान रच दिया. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कप्तान और उपकप्तान दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने कप्तानी और उपकप्तानी के डेब्यू पर शतक लगाया है.