IND VS ENG: ऋषभ पंत या एमएस धोनी, कौन है टीम इंडिया का सबसे सफल विकेटकीपर? हैरान कर देने वाले आंकड़े
ऋषभ पंत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया है. इस शतक के साथ पंत ने एमएस धोनी के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां आंकड़ों से समझिए दोनों में से कौन है टीम इंडिया का सबसे सफल विकेटकीपर.
पंत अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत का ये टेस्ट करियर का सातवां शतक था. उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ा. धोनी ने टेस्ट में 6 शतक लगाए हैं.
धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 90 मैच खेले हैं. इस दौरान धोनी ने 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 33 अर्धशतक और 6 शतक जड़े हैं.
धोनी ने टेस्ट में 544 चौके लगाए हैं. वहीं उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के निकले हैं. धोनी ने टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर 256 कैच लिए हैं. वहीं उन्होंने 38 स्टंपिंग की है.
वहीं ऋषभ पंत ने 44 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 76 पारियों में लगभग 44 की औसत से 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं. पंत ने 15 अर्धशतक और 7 शतक ठोक डाले हैं.
पंत ने विकेटकीपर के तौर पर 149 कैच लिए हैं. वहीं उन्होंने 15 स्टंपिंग की है. पंत अभी धोनी से टेस्ट में पूरी तरह आगे नहीं निकले हैं. हालांकि उन्होंने धोनी के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. ऐसा हो सकता है कि भविष्य में वो भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएं.