Shivam Anjum Love Story: मुस्लिम लड़की के प्यार में बोल्ड हुए थे शिवम दुबे, हाथ उठाकर दुआ मांगते हुए निकाह की तस्वीरें वायरल
शिवम दुबे ने पिछले साल 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी. हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों के साथ यह शादी हुई थी. तब से लेकर अब तक इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं. खासकर शिवम दुबे के हाथ उठाकर दुआ मांगते निकाह की तस्वीरें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं.
शिवम दुबे और अंजुम की शादी मुंबई में हुई थी. शिवम दुबे ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. एक तस्वीर में शिवम दुबे और अंजुम खान निकाह के दौरान अपने हाथ उठाए दिखे थे तो वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों वरमाला पहनाते हुए नजर आए थे.
इस शादी ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थी. अलग-अलग धर्म के होने के कारण इस शादी की चर्चा कई दिनों तक होती रही थी. इस दौरान शिवम और अंजुम को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था.
शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान उत्तर प्रदेश से हैं. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएट हैं. वह मॉडलिंग करती हैं और उन्हें एक्टिंग का भी शौक है. वह हिंदी टीवी सीरियल्स और म्यूजिक एल्बम में काम भी कर चुकी हैं.
शिवम और अंजुम काफी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं. सालों तक डेट करन के बाद इस कपल ने शादी का फैसला लिया था. इस साल फरवरी में यह कपल माता-पिता भी बन चुके हैं.
अंजूम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने पति के साथ फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. इन फोटो को काफी पसंद भी किया जाता है.
IPL 2022 में शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. चेन्नई के लिये उन्होंने इस सीजन कई शानदार पारियां खेलीं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू कर चुके हैं. अब तक उन्होंने भारत के लिए 13 टी20 और एक वनडे मुकाबला खेला है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. टी20 में उनके नाम महज 105 रन दर्ज हैं. वहीं एकमात्र वनडे मुकाबले में वह 9 रन बना पाए थे.