IND vs ENG टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में ये गेंदबाज भी हैं शामिल
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज है. एंडरसन अब तक भारत के खिलाफ 133 विकेट ले चुके हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भागवत चंद्रशेखर हैं. चंद्रशेखर ने 1964 से 1979 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 95 विकेट चटकाए हैं.
यहां तीसरे नंबर पर दिग्ग्ज स्पिनर अनिल कुंबले हैं. अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 92 विकेट लिये हैं.
टीम इंडिया की वर्तमान स्क्वाड में शामिल आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 88 विकेट चटका चुके हैं. वह यहां चौथे पायदान पर हैं.
भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी भी इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. बेदी के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 85 विकेट दर्ज हैं.
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव भी 85 विकेट के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड यहां सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में 71 विकेट हासिल किये हैं.