BCCI से सचिन तेंदुलकर को कितनी मिलती है पेंशन? जानें एमएस धोनी से कम है या ज्यादा
बीसीसीआई की तरफ से रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों को हर महीने पेंशन मिलती है. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई हर महीने 70 हजार रुपये पेंशन के रूप में देती है. यहां जानिए ये एमएस धोनी से कम है या ज्यादा.
सचिन और धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों ने ही अपने क्रिकेट करियर से नाम के साथ-साथ खूब पैसा कमाया है.
धोनी हो या फिर सचिन, क्रिकेट के अलावा भी ये दूसरे सोर्स से खूब ढेर सारा पैसा कमाते हैं. साथ ही संन्यास लेने के बाद उन्हें बीसीसीआई की तरफ से पेंशन के रूप में मोटा पैसा मिलता है.
सचिन को पेंशन के रूप में 70 हजार रुपये मिलते हैं. धोनी और सचिन के पेंशन के पैसे में कोई फर्क नहीं है. दोनों को ही एक बराबर पेंशन मिलती है. धोनी को भी बीसीसीआई हर महीने 70 हजार रुपये देती है.
सचिन ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सचिन ने भारत के लिए 463 वनडे, 200 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. सचिन ने वनडे में 18426, टेस्ट में 15921 और टी20 में 10 रन बनाए हैं. सचिन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 शतक लगाए हैं.
वहीं धोनी ने भारत ने 90 टेस्ट, 98 टी20 और 350 वनडे मैच खेले हैं. धोनी ने वनडे में 10773, टेस्ट में 4876 और टी20 में 1617 रन बनाए. धोनी ने कप्तान के तौर आईसीसी की तीन मुख्य ट्रॉफी जीती है. जिसमें से एक टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी है.