इंटरनेशनल क्रिकेट के वो 5 रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! लिस्ट में दो भारतीय कीर्तिमान
इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है. ऐसे ही यहां 5 रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, जिन्हें तोड़ना किसी के लिए आसान बात नहीं होगी. इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, डॉन ब्रैडमैन और जेसन गिलेस्पी के रिकॉर्ड हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेसन गिलेस्पी ने साल 2006 में एक नाइटवॉचमैन के रूप में इतिहास के सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था. जिसे आज के समय में तोड़ना लगभग नामुमकिन ही है. गिलेस्पी ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया था. उन्होंने 206 रन बनाए थे.
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल रहा है. लेकिन उनके 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन ही है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है. उनका टेस्ट में एवरेज 99.94 का है.
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है. जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा. वनडे मैच में बहुत कम लोगों ने दोहरा शतक जड़ा है. वहीं रोहित ने ये कारनामा तीन बार किया है.