टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर क्या है? वेस्टइंडीज 27 रनों पर हुई है ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जमैका में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड कर लिया. वो सिर्फ 27 रनों पर ऑलआउट हो गई. यहां देखिए टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे छोटे स्कोर कितना है, जो साल 2020 में आया था.
वेस्टइंडीज तीसरे दिन 204 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन वेस्टइंडीज सिर्फ 27 रनों पर ही सिमट गई. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. वेस्टइंडीज इस मैच को 176 रनों से हार गई.
वेस्टइंडीज के इतने छोटे स्कोर पर ऑलआउट होने में सबसे बड़ा हाथ मिचेल स्टार्क का रहा. स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पंजा खोला. स्टार्क ने 7.3 ओवर फेंककर सिर्फ 9 रन दिए और 6 विकेट झटके.
वहीं बात करें भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर कि तो वो साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ आया था. उस समय भारतीय टीम के कप्तान दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली थे.
भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच में एडिलेड के मैदान पर दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने चार विकेट लिए थे.
भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच भले ही हार गई थी. लेकिन भारतीय टीम ने इस सीरीज में इतिहास रच दिया था. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से सीरीज में मात दी थी.