Champions Trophy 2025: ‘फाइनल में किसी से हो मुकाबला जीतेगा भारत’, पूर्व वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी का आया बड़ा बयान
भारतीय टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. इसके बाद पूर्व भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी एस श्रीसांथ ने कहा है कि भारत ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगा चाहे फाइनल में उनका सामना किसी भी टीम से हो.
चैंपिंयस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेटों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसांथ ने कहा कि भारत इस वक्त बहुत बढ़ियां क्रिकेट खेल रहा है. इस दौरान उन्होंने कोहली और श्रेयस अय्यर की तारीफ की और कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लेगा चाहे उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका से हो या न्यूजीलैंड से.
भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. उन्होंने लगातार चार मैच जीत लिए हैं. उन्होंने सबसे पहले ग्रुप स्टेज मुकाबलों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को मात दी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 84 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया’. इसके अलावा अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च रविवार को खेला जाना है. भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. उनका सामना दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम के साथ होगा. दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है.