Steve Smith Retirement: गुगली फेंकने से महान बल्लेबाज बनने तक का सफर समाप्त, स्टीव स्मिथ ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया
35 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. स्मिथ ने यह फैसला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद लिया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच समाप्त होने के तुरंत बाद स्मिथ अपने साथी खिलाड़ियों के पास गए और उनसे रिटायरमेंट लेने की बात कही. स्मिथ ने तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट छोड़ दिया है.
स्मिथ अभी टी20 और टेस्ट मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में स्मिथ ने 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
स्टीव स्मिथ ने 19 फरवरी, 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपना वनडे डेब्यू किया था. पहले स्मिथ खुद को लेग स्पिन गेंदबाज मानते थे, लेकिन बाद में एक महान बल्लेबाज बनकर उभरे.
स्मिथ ने अपने 170 वनडे मैचों के करियर में कुल 5,800 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 12 शतक और 35 हाफ-सेंचुरी भी लगाई हैं. वनडे मैचों में उनका औसत 43.28 का रहा और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 विकेट भी लिए.
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान रह चुके हैं. वो 2 बार ऑस्ट्रेलिया की ODI वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2015 और 2023 में विश्व कप का खिताब जीता था.