Photos: भारत के 5 अनकैप्ड प्लेयर जो मचा रहे हैं धमाल, वर्ल्ड कप टीम में मिल सकता है मौका
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. अब तक इस सीजन अभिषेक शर्मा 6 मैचों में 211 रन बना चुके हैं. खासकर, इस बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग अबैलिटी से खासा प्रभावित किया है. लिहाजा, टी20 वर्ल्ड कप टीम में अभिषेक शर्मा को जगह मिल सकती है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी अलग पहचान बनाई है. खासकर, इस गेंदबाज ने अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और अमेरिकी सरजमीं पर मयंक यादव घातक साबित हो सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग लगातार रन बना रहे हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रियान पराग दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक इस सीजन रियान पराग 7 मैचों में 318 रन बना चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज वैभव अरोड़ ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है. खासकर, शानदार लाइन और लेंग्थ के कारण वैभव अरोड़ की गेंदों पर रन बनाने के लिए विपक्षी बल्लेबाज जूझते रहे हैं. अब तक वैभव अरोड़ 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक इस सीजन के 5 मैचों में हर्षित राणा विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस गेंदबाज ने अपनी वैरिएशन सबका ध्यान खींचा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)