Photos: खेल से लगाव, लव स्टोरी में हुआ तब्दील; किसी सुपरमॉडल से कम नहीं हैं टिम डेविड की पत्नी
टिम डेविड, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैं और उन्हें अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उनकी वाइफ भी एक स्पोर्ट्सपर्सन हैं और खेलों से जुड़े होने के कारण ही उनकी लवस्टोरी शुरू हुई थी.
टिम डेविड की पत्नी का नाम स्टैफनी करशॉ है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए फील्ड हॉकी खेलती हैं. करशॉ फॉरवार्ड पोजीशन पर खेलती हैं और उन्हें अपने शानदार गोल के लिए जाना जाता है.
टिम डेविड और स्टैफनी करशॉ, शादी से पहले कई साल तक डेट करते रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ में एक प्राइवेट सेरेमनी करते हुए शादी रचाई थी.
टिम डेविड और उनकी वाइफ को भी खेलों से बहुत प्यार है. दोनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं. यही बात उनके रिलेशनशिप को अधिक प्रगाढ़ बनाती है.
करशॉ का जन्म टाउन्सविले में हुआ था . उनका जर्सी नंबर 14 है और ऑस्ट्रेलिया के लिए आज तक 89 हॉकी मैच खेल चुकी हैं, जिनमें उन्होंने 14 गोल किए हैं.
स्टैफनी करशॉ एक बार वर्ल्ड चैंपिओनशिप में ऑस्ट्रेलिया की कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में सिल्वर मेडल भी जीता हुआ है.