IND VS BAN: रिटायरमेंट के ठीक बाद टूटा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, उपकप्तान ऋषभ पंत निकल गए आगे
रोहित शर्मा ने पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. रिटायरमेंट के ठीक बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने रोहित का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रोहित भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी थे. रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 40 मैचों में 56 छक्के जड़े थे.
वहीं पंत ने शुक्रवार को भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पंत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 56 छक्के लगाए थे.
इसके बाद पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी की दौरान दो छक्के लगाए. पंत के अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 58 छक्के हो गए हैं. पंत ने ये कारनामा सिर्फ 35 मैचों में किया है.
पंत ने रोहित को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की एक और लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 17 बार 50 से ज्यादा का स्कोर पार किया है.
वहीं पंत ने अब रोहित को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब 18 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है. पंत ने इस दौरान 14 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं.