IND VS ENG: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड; बन गए नंबर 1 विकेटकीपर
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रच दिया है. पंत ने शुक्रवार से शुरू हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक लगाया है. उन्होंने इस दौरान एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
पंत पहले दिन का खेल खत्म होने तक 65 रन बना चुके हैं. वो शनिवार को आगे खेलना शुरू करेंगे. इस पारी के दौरान पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. इस पारी में पंत ने 6 चौके और दो छक्के लगाए.
पंत इस पारी के दौरान अब बतौर भारतीय विकेटकीपर SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में धोनी से आगे निकल गए हैं. बता दें कि SENA देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की गिनती होती है.
पंत से पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था. धोनी ने सेना देशों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1731 रन बनाए थे. वहीं अब ये रिकॉर्ड पंत के नाम हो गया है. पंत ने अब तक इन देशों के खिलाफ 1746 रन बना लिए हैं.
पंत की 65 रनों की पारी की बात करें तो, उन्होंने आते ही अपने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत की. उनको जब भी खराब गेंद मिल रही थी तो, वो उस गेंद पर शॉट लगाने से नहीं चुक रहे थे.
पंत के अलावा कप्तान शुभमन गिल शतक जड़कर उनके साथ मौजूद हैं. गिल अब तक 127 रन बना चुके हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 359 रन है.