IND VS ENG: 93 सालों में जो नहीं हुआ, वो यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया; इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर रचा इतिहास
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया है. जायसवाल ने शतक लगाते ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया है. जायसवाल ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जो 93 सालों में कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
जायसवाल ने पारी की शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव डाला. जायसवाल खराब गेंदों पर प्रहार करने से नहीं चूक रहे थे. वो तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे.
जायसवाल 101 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया. जायसवाल ने इस पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. जायसवाल का ये टेस्ट करियर का 5वां शतक था.
जायसवाल ने इस शतक के साथ ही इतिहास रच दिया. वो अब अपने पहले मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया में पर्थ में जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली थी.
जायसवाल ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. जायसवाल ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. इसके बाद जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी की.
जायसवाल और गिल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े. जायसवाल जब आउट हुए, तब भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 221 रन था. जायसवाल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए थे.