RECORD: 26 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज़ के साथ हुआ ऐसा!
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के 283 रनों के जवाब में भारतीय टीम 271 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही है.
दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने कप्तान कोहली, अश्विन, पुजारा और जडेजा की पारियों की मदद से मेहमान टीम के स्कोर का पीछा किया.
लेकिन इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी था आया जब भारतीय टीम चाय के बाद खेल के तीसरे सेशन में एक के बाद एक 3 विकेट गंवा बैठी.
पहले चेतेश्वर पुजारा, फिर शून्य के स्कोर पर अजिंक्ये रहाणे और फिर अपना पहला मैच खेल रहे करूण नायर.
करूण नायर जिस रूप में रन-आउट हुए उससे सभी क्रिकेट विशषज्ञों ने उन्हें अन-लकी करार दिया. जिसके साथ ही वो भारत के लिए 26 साल बाद एक अलग रिकॉर्ड भी बना गए.
करूण नायर, अनिल कुंबले के 26 साल बाद अपने डेब्यू टेस्ट मैच में रन-आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने.
कुंबले साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ ही मैनचेस्टर में रन-आउट हो गए थे.