सचिन समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने दी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई
आज देश 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेट कई जाने माने खिलाड़ियों ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, हर साल गणतंत्र दिवस पर हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को और अधिक मजबूत और विकास ओर ले जाएं.. जितना आप इसमें सहयोग कर सके. जय हिंद!
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं... हमारा तिरंगा हमेशा लहराता रहे. जय हिंद!
टीम इंडिया के मुख्य कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
युवराज सिंह ने ट्वीट कर आज के दिन को खास बताते हुए कहा, आज के दिन ही भारत का संविधान लागु हुआ था. सबको को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई.
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, हमें अपने देश और राष्ट्रध्वज का सम्मान करना चाहिए सिर्फ आज के दिन नहीं बल्कि हमेशा.. आप सब से अनुरोध है गणतंत्र दिवस के इस जश्न के बाद तिरंगे को इधर उधर ना फेंके.
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा, आप सब को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए.
सुरेश रैना ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.