INDvsENG मैच में राष्ट्रगान के वक्त च्यूइंगगम चबाते दिखे परवेज़ रसूल पर भड़के लोग
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 7 विकेट हराकर सीरीज़ में एक शून्य की बढ़त बना ली है.
कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारत के लिए जम्मू-कश्मीर के ऑल-राउंडर क्रिकेटर परवेज़ रसूल को टी20 में अपना डेब्यू करने का मौका मिला.
रसूल इससे पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं.
भारतीय टीम के लिए टी20 में डेब्यू के साथ-साथ रसूल आज एक विवाद की वजह से भी सुर्खियों में हैं.
मैच से पहले होने वाले राष्ट्रीय गान के दौरान रसूल पूरी टीम इंडिया के साथ राष्ट्रगान में मौजूद रहे लेकिन उस दौरान वो च्यूइंगगम चबाते हुए नज़र आए जिसके बाग सोशल मीडिया पर उनको लेकर भारतीय क्रिकेट के फैंस ने आलोचना करनी शुरू कर दी.
प्रनील नाम के एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा, 'तुम्हे शर्म आनी चाहिए परवेज़ रसूल, कानपुर में राष्ट्रगान के दौरान वो बबल गम चबा रहा था, वो भारत के लिए खेलने के काबिल नहीं है.'
चिनमय जवालेकर ने लिखा, 'राष्ट्रगान के दौरान परवेज़ रसूल को च्यूइंगगम चबाते और आराम से खड़े देखकर मैं निराश हूं, हम भारतीय जर्सी पहन सकते हैं लेकिन राष्ट्रगान नहीं गा सकते?
राजेन्द्र रैना ने लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सितारें राष्ट्रगान गा रहे थे लेकिन परवेज़ रसूल च्यूइंगगम चबा रहे थे?'
सुधीर वर्मा ने इस विवाद पर लिखा, 'भारत के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी परवेज़ रसूल राष्ट्रगान के दौरान कुछ चबा रहे थे.'
गौरव शर्मा लिखते हैं, 'क्या किसी ने ध्यान दिया जब राष्ट्रगान बन रहा था तब भारतीय क्रिकेटर परवेज़ रसूल च्यूइंगगम चबा रहे थे.'