86 साल पुराना RECORD तोड़ने से 1 रन से चूके विराट
पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाज़ी से विरोधी खेमे में खलबली मचाने वाले विराट कोहली अपनी टीम को पहली आईपीएल खिताब दिलाने से 8 रनों से चूक गए.
टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी में फ्लॉप साबित होने के बाद बल्लेबाज़ों ने थोड़ी उम्मीदें जगाईं लेकिन वो सब जीत से 8 रन पहले दम तोड़ दिया और विराट की आरसीबी को रनरअप बनकर सब्र करना पड़ा.
इस सीज़न सर्वाधिक 973 रन बनाने के लिए कप्तान विराट कोहली को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुनते हुए ऑरेंज कैप मिली. विराट कोहली कल 54 रनों की पारी खेलने के बावजूद इस टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे करने से 27 रन से तो चूके लेकिन क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाने से वो 1 रन से भी चूक गए.
जी हां अगर कल रात खेली अपनी पारी में विराट 1 रन और जोड़ लेते तो वो क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ यानी सर डॉन ब्रैडमेन की बराबरी पर खड़े हो सकते थे.
आइये अब आपको बताते हैं कि विराट कोहली किस बड़े रिकॉर्ड से चूक गए, जी हां किसी भी एक क्रिकेट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमेन के नाम दर्ज है. ब्रैडमेन ने साल 1930 में एशेज़ के दौरान सीरीज़ में 974 रन बनाए थे.
विराट ने इस सीरीज़ में 973 रन बनाए और वो 1 हज़ार रन ही नहीं 1 रन बनाने से भी चूक गए जो की डॉन ब्रैडमेन के रिकॉर्ड की बराबरी होती.
इसीलिए हमेशा कहा जाता है कि कोई भी बल्लेबाज़ या खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं हो सकता.