वेस्टइंडीज़ में कैप्टन विराट को याद आए राहुल द्रविड़
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर जारी बारिश से बाधित दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भोजनकाल तक वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 48 रन देकर चार विकेट चटका लिए हैं. हालांकि बारिश की वजह से चौथे दिन के खेल में भी बारिश ने आंख मिचोली की खेल जारी रखा.
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम लगभग जीत के दरवाज़े पर खड़ी है और वेस्टइंडीज़ को इस मैच को बचाने में अब सिर्फ बारिश ही मदद कर सकती है लेकिन इस वक्त के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक तस्वीर साझा की है.
विराट ने पूर्व कप्तान और लिजेंड राहुल द्रविड़ के साथ अपनी दो तस्वीरों का एक कॉलाज बनाकर शेयर किया है जिसमें एक तस्वीर में कोहली टीनएजर हैं और राहुल द्रविड़ के बगल में खड़े हैं.
जबकि दूसरी तस्वीर में राहुल द्रविड़, विराट का इंटरव्यू लेते नज़र आ रहे हैं.
विराट ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'ऐसे पल आपको बहुत अच्छा और महसूस कराते हैं कि आप कहां हैं, कभी मैं जिस लिजेंड से नज़रें मिलाना चाहता थे, टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद उन्होंने खुद मेरा इंटरव्यू किया.' इसे कहते हैं सपनों का सच होना.