पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही इंग्लैंड टीम रचेगी आज बड़ा इतिहास
बर्मिंघम में आज पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरने के साथ ही इंग्लैंड की टीम एक बड़ा इतिहास अपने नाम दर्ज कर लेगी.
जी हां सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर खड़ी इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 330 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार वापसी की है और अब आज से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में जीत दर्जकर वो इस बराबरी को बढ़त में बदलना चाहेगी.
लेकिन आज मैदान पर उतरने के साथ अपने घरेलू मैदान पर 500 मुकाबले खेलने वाली इंग्लैंड पहली टेस्ट टीम बन जाएगी. इंग्लैंड के बाद इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है जिसने इस कड़ी में 404 घरेलू मैच खेले हैं.
इंग्लैंड ने कुल 974 मैच खेले हैं जिसमें उसने 349 मैच जीते हैं, जबकि घरेलू मैदान पर इंग्लैंड ने 206 मैच अपने नाम किए हैं.
इस कड़ी में भारत तीसरे पायदान पर है, भारत ने अपने घरेलू मैदान पर कुल 248 मैच खेले हैं, जबकि वेस्टइंडीज़ यहां 235 मैचों के साथ भारत से पीछे है.