Cricket Records: मुथैया मुरलीधरन ने चटकाए हैं एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट, देखें टॉप-5 की लिस्ट
श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने के मामले में टॉप पर हैं. साल 2001 में उन्होंने 45 मैचों में 136 विकेट निकाले थे. 2006 में भी मुरलीधरन ने 128 इंटरनेशनल विकेट लिए थे.
इस लिस्ट में दूसरा नाम शेन वॉर्न का है. ऑस्ट्रेलिया के इस लीजेंड स्पिनर ने 1994 में 39 मैचों में 120 विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस दौरान 19.32 के लाजवाब गेंदबाजी औसत से बॉलिंग की थी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भी यहां टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हैं. मैक्ग्रा ने 1999 में 41 मैचों में 119 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 20.23 रहा था.
इस लिस्ट में चौथा नाम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन का है. जॉनसन ने 2009 में 47 मुकाबलों में 113 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 28.18 की बॉलिंग एवरेज से गेंदबाजी की थी.
इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान भी इस लिस्ट के टॉपर्स में शामिल हैं. स्वान ने साल 2010 में 39 मैचों में 21.63 की गेंदबाजी औसत से 111 विकेट चटकाए थे. पाकिस्तान के सईद अजमल भी साल 2013 में एक साल में 111 विकेट चटका चुके हैं.