Photos: 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी! जानिए कैसे हुई थी पहली मुलाकात
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी की खबरें लगातार खबरों में हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों कपल कैसे मिले? दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
केएल राहुल और अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों कपल नियमित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट करते रहते हैं. इसके अलावा कई बार मैच के दौरान अथिया शेट्टी को स्टेडियम में देखा गया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी. हालांकि, मेहंदी समते बाकी रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएंगी. वहीं, इस दौरान अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी समेत कई मशहूर शख्सियत अपनी प्रस्तुति देंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
गौरतलब है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इसकी ऑफिशियल जानकारी दोनों ने साल 2021 में दी थी. वहीं, अब दोनों कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)