NZ VS PAK 1ST ODI: मुहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू पर रच दिया इतिहास, तोड़ा पांड्या का रिकॉर्ड
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला गया. इस दौरान डेब्यू कर रहे मुहम्मद अब्बास ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड भी तोड़ा.
‘टाइम्स नाउ‘ की रिपोर्ट के मुताबिक अब्बास ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया. जिसके बाद वह वनडे डेब्यू पर 25 गेंदों से कम का सामना करते हुए फिफ्टी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रुणाल के नाम था. जिन्होंने 26 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 345 रनों का लक्ष्य रखा.
न्यूजीलैंड के तरफ से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्क चैपमैन ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 111 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए. वहीं डेरिल मिचेल ने 76 रनों की पारी खेली. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदीरी निभाई.
इसके बाद आखिरी के ओवरों में अब्बास ने 26 गेंदों में 3 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 52 रन बनाकर टीम को 344 के विशालकाय स्कोर तक ले गए. साथ ही अब्बास ने एक विकेट भी लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने एक समय 38 ओवर में 246 रन बनाकर सिर्फ 3 विकेट गंवाए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 22 रन के अंदर गंवा दिए. पाकिस्तान 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह उन्होंने 73 रनों से मैच गंवा दिया.