IPL 2025: सीजन की शुरुआत में ही फ्लॉप हो गए तीन सुपर स्टार, राजस्थान-गुजरात समेत कई टीमों को लगा चूना!
आईपीएल 2025 में अब तक सात मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऋषभ पंत, जोफ्रा आर्चर और मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इन तीनों को ही इनकी टीमों ने करोड़ो रुपये खर्च कर टीम में शामिल किया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को टीम में 27 करोड़ रुपये में शामिल किया था. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें टीम का कप्तान भी चुना गया. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे.
ऋषभ पंत ने अब तक इस सीजन में दो मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. पंत ने दो मैचों में सिर्फ 15 रन बनाए हैं. टीम के पहले मैच में वह 6 गेंदों का सामना कर खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए.
बात करें जोफ्रा आर्चर की तो उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम ने आर्चर से इस साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद से ही इतने रुपये खर्च किए थे. लेकिन आर्चर अभी तक टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.
आर्चर ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उन्होंने खूब रन लूटाए हैं. टीम के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला था. आर्चर ने 4 ओवरों में 76 रन दे दिए थे. राजस्थान यह मैच हार गई थी. वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2.3 ओवरों में 13.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन खर्चे थे.
वहीं गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये खर्च कर टीम में शामिल किया था. टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन गुजरात के पहले मैच में सिराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवरों में 13.50 की इकॉनमी रेट से 54 रन लूटाए थे.